L19 DESK : कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में हुए डॉक्टर रेप एंड मर्डर केस में आखिरकार, 162 दिनों के बाद मुख्य आरोपी संजय राय को दोषी करार दिया गया। दरअसल, शनिवार 18 जनवरी को कोलकाता के सियालदाह अदालत ने सिविल वॉलिंटियर संजय राय को धारा 64, 66 और 103(1) के तहत दुष्कर्म और हत्या का अपराधी ठहराया।
कोर्ट सोमवार 20 जनवरी को सज़ा का ऐलान करेगी। कोर्ट के इस फैसले के बाद पीड़िता के पिता कोर्ट में ही रो पड़े। वहीं, पीड़िता की मां ने कहा कि अदालत का फैसला स्वागत योग्य है, लेकिन अभी हमें पूरा न्याय नहीं मिला है। बाकि आरोपियों को गिरफ्तार कर और सज़ा मिलनी चाहिये। वहीं, अपराधी संजय राय ने अदालत में दावा किया कि उसे फंसाया गया है, मामले में एक आईपीएस अधिकारी भी शामिल है। इस दावे के बाद दोषी को कल सोमवार को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जायेगा।
आपको बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में 9 अगस्त 2024 को एक ट्रेनी छात्रा के साथ दुष्कर्म कर उसकी दर्दनाक हत्या कर दी गयी थी।