L19/Ranchi : सदर अस्पताल का बिल्डिंग नंबर 2 अब पूरी तरह बनकर तैयार है। आज यानि मंगलवार को भवन का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा किया जाएगा। इसके बाद विधिवत रुप से आमजनों के लिए बिल्डिंग खोल दी जाएगी। तथा लोग इलाज के लिए डॉक्टर के पास आना जाना कर सकेंगे।
नये भवन में दी जाने वाली सुविधाएं
इस नये भवन में आमजनों के लिए आपातकालीन से लेकर ओपीडी, खून जांच की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी। इसके साथ ही सुपर स्पेशल विभाग भी बनाये जाने की खबर है। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ खेतान ने बताया कि पुराने वार्ड में इंडोर वार्ड बनाये जाने की तैयारी है। इसमें लंबे समय के लिए मरीज़ भर्ती किये जा सकेंगे।
भवन निर्माण में देरी को लेकर कोर्ट ने लगायी थी फटकार
वर्ष 2007 से नये भवन बनाये जाने की शुरुआत चल रही थी। 2014 में मुख्य भवन बनकर तैयार हो गया था। हालांकि, में ठेकेदारों द्वारा ससमय बिल्डिंग का काम सदर अस्पताल प्रबंधन को हैंडओवर न किये जाने पर कोर्ट ने ठेकेदार सहित प्रबंधन को फटकार लगायी थी।
बता दें, अब तक भवन निर्माण के लिए 350 करोड़ का लागत आ चुका है। इसमें 500 बेड का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भी बनाया गया है।