L19 DESK : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत झारखंड में नयी तकनीकों के प्रयोग से इस वर्ष 1,030 किमी ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया जायेगा। इसे बनाने के लिए फुल डेप्थ रेक्लिमेशन (एफडीआर) के तहत सामग्रीयों का दोबारा प्रयोग किया जाएगा। इस योजना के तहत सड़क निर्माण के लिए सड़कों पर लगे चिप्स का ही रियूज़ किया जायेगा।
इसका मतलब कि सड़क निर्माण के लिए चिप्स और पत्थर के लिए पहाड़ तोड़ेने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी, जो पर्यावरण की दृष्टि से एक बेहतरीन पहल है। इन तकनीकों के इस्तेमाल के लिए इंजीनियरों और ठेकेदारों को प्रशिक्षण दी गयी है। अब वे पूरी तरह तैयार हैं। इस तकनीक के ज़रिए सड़क निर्माण के लिए सभी प्रमंडलों को निर्देश दिये गये हैं।
उधर, भारत सरकार के ओर से भी इसके अनुपालन पर खासा ज़ोर दिया गया है। राज्य के इंजीनियरों कहा गया है कि इस तकनीक से सड़कों के निर्माण का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसके साथ-साथ सड़कें मजबूत और टिकाऊ भी बन रही हैं।