BOKARO/BERMO : बेरमो अनुमंडल के बोकारो थर्मल थाना अंतर्गत सीसीएल जारंगडीह परियोजना में सुरक्षा प्रभारी के पद पर पदस्थापित सुरेश राम जारंगडीह-कथारा मुख्य सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गये. घटना शनिवार रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे की है.

घायल सुरक्षा पदाधिकार
घटना के बाद कामगारों एवं सहयोगियों द्वारा घायलावस्था में उन्हें सीसीएल ढोरी स्थित केंद्रीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्स्कों ने इलाज किया. चिकित्स्कों के अनुसार घायल सुरक्षा पदाधिकारी के माथे में गंभीर चोट लगी है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुरक्षा प्रभारी कार्यालय से बाहर निकले थे, इसी बीच मुख्य सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दुर्घटना घटी. घटना की सुचना मिलते ही घायल के स्वजन ढोरी अस्पताल पहुंच गए हैं.
इसे भी पढ़ें : नए साल के पहले दिन बोकारो DC ने वृद्धजनों व दिव्यांग बच्चों संग बिताया समय
चिकित्सक के सलाह बाद घायल सुरक्षा पदाधिकारी को बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की तैयारी की जा रही है.
