L19 DESK : झारखण्ड में होने वाली शिक्षक नियुक्ति पर एक बार फिर रोक लगा दी गयी है। नियुक्ति पर रोक लगाने का कारण जिलावार आरक्षण रोस्टर क्लियर नहीं होना है। नियुक्तियां राज्य के 80 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, 325 प्रखंड स्तरीय मॉडल स्कूल और 28 बालिका आवासीय विद्यालय में होनी थी। अब इन स्कूलों में नियुक्ति का विज्ञापन फिर से निकाला जाएगा। वहीं इन नियुक्तियों के लिए जिला वार आरक्षण रोस्टर क्लियर करने के लिए सभी जिलों को झारखंड शिक्षा परियोजना निर्देश भेजने वाला है।
स्कूलों में नियुक्ति का विज्ञापन जब जारी किया गया था तब राज्य सरकार ने आरक्षण की नीतियों को क्लियर नहीं किया था। इस बीच इन स्कूलों में जिलावार नियुक्ति का विज्ञापन जारी कर दिया गया था। एक हफ्ते पहले राज्य सरकार ने जिलावार आरक्षण रोस्टर क्लियर कर दिया गया। पूर्व में जिलवार नियुक्ति में ईडब्ल्यूएस कोटे का जिक्र नहीं था, पर नए आरक्षण रोस्टर में इडब्ल्यूएस आरक्षण को जोड़ दिया गया। इसी वजह से नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए, फिर से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है।
राज्य के 80 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, 325 प्रखंड स्तरीय मॉडल स्कूल और 28 बालिका आवासीय विद्यालय में लगभग तीन हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति होनी थी। नियुक्ति की प्रक्रिया 10 अप्रैल तक क्लियर कर लेने को कहा गया था। प्रक्रिया को फिर से शुरू होने की स्थिति में मई अंत तक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है। विद्यालयों में कांट्रैक्ट के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की होनी है। प्लस टू विद्यालय के लिए 27500 और हाइस्कूल के लिए 26250 प्रतिमाह मानदेय निर्धारित किया गया है।