L19/GIRIDIH : देवरी थाना क्षेत्र के कोसोगोंदोदिघी गांव से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। 22 मार्च की रात करीब तीन बजे वारंटी को पकरने गई पुलिस के पैर के नीचे एक नवजात आया । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उस मामले की जांच का आदेश दिया ।
देवरी थाना क्षेत्र के कोसोगोंदोदिघी गांव की है ये घटना मरने वाला बच्चा रमेश पांडेय का पुत्र श्रवण कुमार था। जिसका उम्र महज चार दिन का था। रमेश ने थाने में देवरी थाना पुलिस टीम के किसी सदस्य के पैर से दबकर बच्चे की मौत हुई । आरोप लगाकर किया शिकायत। मामले में शुरू हो गया है जांच।
बच्चे के दादा व वारंटी भूषण पांडेय ने रोते हुए बताया कि पुलिस रात करीब 3 बजे घर पहुंची। पुलिस ने धक्का मारकर दरवाजा खोला दिया। जसके बाद सीधे घर में घुस गई। पुलिस को देखकर चौकी पर सोई घर की महिला हड़बड़ाकर उठ गई,लेकिन नवाजत सोया ही था।दादा का आरोप है कि घर के अंदर गई पुलिस का पैर बच्चे पर पड़ा और उसकी जान चली गई। सूचना मिलने पर गावां इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद, देवरी थाना प्रभारी संगम पाठक पहुंचे।BDO इंद्रलाल ओहदार व सीओ राजमोहन तुरी की मौजूदगी में पंचनामा किया गया। घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में बहोत आक्रोश में है।
हेमंत सोरेन ने शीघ्र जांच रिपोर्ट की मांग की है
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से शीघ्र जांच रिपोर्ट की मांग की है। एसपी अमित रेणु, मुख्यालय डीएसपी संजय राणा समेत अन्य अधिकारी जांच के लिए देवरी पहुंचे।
बाबूलाल मरांडी ने कहा-ये शर्मनाक घटना
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने नवजात की मौत के मामले में पुलिस की कार्यशैली पर उठाया सवालऔर की कार्रवाई मांग की है। अपने ट्वीट में इसे रोंगटे खड़ी करने वाली शर्मनाक घटना बताया गया है। CM से निर्णय लेने की मांग की। यह भी कहा कि लीपापोती शुरू हो, जिससे पहले पुलिसवालों पर FIR कर जेल भेजना चाहिए।