L19/HAZARIBAG : झारखंड के हजारीबाग जिले में धूमधाम से सैकड़ों सालों से मनाया जाने वाला विख्यात रामनवमी का त्यौहार इन दिनों सुर्खियों में है। राज्य सरकार द्वारा रामनवमी पर डीजे बजाने और दूसरे मुद्दों पर लगाए प्रतिबन्ध को लेकर सड़क से लेकर विधानसभा तक विरोध चल रहा हैं। रामनवमी को देखते हुए स्थानीय पुलिस भी हरकत में आ गई है। पुलिस ने बजरंग दल के प्रान्त मिलन प्रमुख सहित कई लोगों को नोटिस भेजा है। भेजे गए नोटिस में सोशल मीडिया में भड़काऊ और भ्रामक पोस्ट करने के मामलों में जवाब मांगा गया है। हजारीबाग जिले के सदर थाना पुलिस ने बजरंग दल के प्रान्त मिलन प्रमुख सुरेश चौबे और पंकज कुमार को नोटिस भेजा है।