L19 DESK : आगामी 11 अप्रैल यानी कल भारतीय जनता पार्टी द्वारा होने वाले सचिवालय घेराव कार्यक्रम को लेकर राज्य पुलिस अलर्ट मोड पर है, राज्य के पुलिस कप्तान अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में झारखंड पुलिस मुख्यालय में एक अहम बैठक आहूत की गई। बैठक में राज्य के आला पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक के बाद डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि कल होने वाले प्रदर्शन को लेकर यहां पर लोगों के पहुंचने की संभावना है और लॉ एंड आर्डर पर कोई इम्पैक्ट न हो और विधि व्यवस्था बनी रहे उसी को लेकर आंकलन किया गया है और दिशा निर्देश दिए गए।