L19 DESK : छात्र संगठनों के झारखंड बंद को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी 24 जिलों को अलर्ट किया है। सभी जिलों के एसपी और अन्य पुलिस पदाधिकारियों को बंद समर्थकों के साथ सख्ती से पेश आने का निर्देश दिया गया है। झारखंड बंद को लेकर दुमका, रामगढ़, धनबाद, जमशेदपुर में समर्थकों द्वारा जबरन दुकानों को बंद कराने और रामगढ़ के पास एनएच-33 को जाम करने की कोशिश की गयी है।
क्लोज सर्किट टीवी और ड्रोन कैमरे से बंद समर्थकों पर नजर
उधर बंद को लेकर सरकार की तरफ से क्लोज सर्किट टीवी (सीसीटीवी) और ड्रोन कैमरे से छात्र नेताओं और बंद समर्थकों पर नजर रखी जा रही है। 17 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया था। इसमें 30 से अधिक नेताओं के खिलाफ गोंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। प्राथमिकी में छात्र नेता देवेंद्र महतो, बेबी महतो समेत अन्य नेता शामिल हैं।