L19 DESK : छात्र संगठनों के झारखंड बंद को वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कौशल किशोर ने अवैध और जबरात तरीके से कराया गया कार्यक्रम बताया है। उन्होंने कहा है कि बंद को लेकर सभी थाना क्षेत्रों में लगातार गश्त की जा रही है। बंद समर्थकों से निबटने के लिए भी पुलिस को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। राजधानी के कई जगहों पर जबरन बंद कराने सड़क पर उतरे 30 से अधिक छात्र नेताओं को ऐहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने कहा है कि इस तरह की घोषणा से आम जनता को कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सड़कों पर किसी तरह का आवागमन बाधित नहीं है। रांची में सिटी बस, ऑटो और अन्य वाहनों का परिचालन सामान्य रूप से हो रहा है। कुछ जगहों पर दुकानदारों ने सुरक्षा की दृष्टि से अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा है।