L19/Koderma : गुप्त जानकारी से पुलिस को घर से मिली लाखों रुपए की ब्लू स्टोन पत्थरपुलिस के द्वारा पुरनानगर स्थित एक घर में छापामारी की गयी थी। घर से लाखों रुपये का कीमती ब्लू स्टोन पत्थर बरामद किया गया। ब्लू स्टोन का अवैध खनन कर इसकी तस्करी के लिए यहां रखा गया था। इससे पहले मिली सूचना के आधार पर कोडरमा थाना पुलिस ने कार्रवाई की़। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है़। इनमें 36 वर्षीय संजय पंडित व 41 वर्षीय राजू पंडित (दोनों के पिता जगदीश पंडित, निवासी पुरणानगर) शामिल हैं। इनके पास से करीब 96 किलो ब्लू स्टोन पत्थर, एक मोबाइल व ब्लू स्टोन खरीद-बिक्री से संबंधित पैसे का हिसाब किताब वाली डायरी बरामद हुई है़।
पुलिस के अनुसार, बरामद ब्लू स्टोन की कीमत करीब साढ़े सात लाख रुपये है। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने सोमवार के बयान में बताया कि उनको सूचना मिली थी कि कोडरमा थाना क्षेत्र के पुरनानगर स्थित संजय पंडित के मकान में ब्लू स्टोन पत्थर का अवैध रूप से भंडारण कर रखा गया है़ इसकी खरीद-बिकी के लिए ये लोग जिला से बाहर जाने वाले हैं। सूचना पर कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम के नेतृत्व में रविवार की मध्य रात्रि संजय पंडित के घर पर छापामारी की गयी। इस दौरान संजय पंडित के कमरा व उसके भाई राजू पडित के कमरे से करीब 96 किलो ब्लू स्टोन पत्थर बरामद किया गया़ इसमें संलिप्त अन्य आरोपियों के विरुद्ध कोडरमा थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है़। छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावा अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, सलीम लुगुन व कोडरमा थाना के पैंथर जवान आदि सभी शामिल थे।