L19/DESK : झारखण्ड के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक आचार्य के 26,001 पदों पर नियुक्ति के लिए 10 फ़रवरी को होने वाली झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा अब नहीं होगी।इस संबंध में JSSC ने दूसरी बार यह परीक्षा स्थगित की है। इससे पहले यह परीक्षा 12 जनवरी से शुरू होने वाली थी। इस संबंध में आयोग के कहा कि परीक्षा के नए कार्यक्रम की घोषणा शीघ्र की जाएगी।
ज्ञात हो कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने हाल ही में सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली में संशोधन किया है। इसमें इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अर्हता में संशोधन किया गया है। आयोग इसकी समीक्षा कर रहा है। आयोग के अनुसार, नियमावली में संशोधन से अभ्यर्थियों की पात्रता पर पड़ने वाले प्रभाव की समीक्षा की जा रही है। ऐसी स्थिति में 10 फरवरी सेे संभावित इस परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव आवश्यक हो गया है।