L19 DESK : अवैध पत्थर खदान में पत्थर उत्खनन करने के दौरान एक बड़ा चट्टान पोकलेन और हाइवा के ऊपर गिर जाने से पोकलेन चालक की मृत्यु हो गयी और हाइवा चालक और खदान में मौजूद आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए। यह मामला गिरिडीह जिले के धनवार थाना क्षेत्र में पारोडीह स्थित अवैध पत्थर खदान का है। मृतक की पहचान कोडरमा जिले के पूर्णानगर के निवासी सिकंदर पंडित के रूप में हुई है।
जाने पूरा मामला
धनवार के पारोडीह स्थित अवैध पत्थर खदान में आज सुबह उत्खनन का कार्य चल रहा था। इस खदान की गहराई लगभग 400 फिट है। जिसमें अचानक एक चट्टान का बड़ा हिस्सा गिर गया। जिसके बाद पोकलेन और हाइवा गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें पोकलेन चालक सिकंदर पंडित की मौत हो गई। जबकि हाइवा चालक और अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सुचना मिलने के बाद मामले की सूचना मिलने के बाद खोरीमहुआ एसडीओ धीरेंद्र कुमार सिंह, एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, धनवार सीओ नरेश कुमार, धनवार थाना प्रभारी पीकू प्रसाद समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौके पर मौजूद पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। फिलहाल, घायल मजदूरों का इलाज स्थानीय स्तर पर करवाया जा रहा है।