L19 DESK : 2 लाख रूपये के इनामी उग्रवादी तपकरा थाना क्षेत्र से पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर सुखराम गुड़िया को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार वह रविवार के दिन तपकरा के कोचा में पानी टंकी निर्माण कार्य स्थल के जगह पर पहुंचा था। जहां उन्होंने कर्मियों के साथ मारपीट की। सूचना मिलने के तुरंत बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंची। जैसे ही उन्होंने पुलिस को देखा तो वह भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने चारो ओर से घेरकर उन्हें पकड़ लिया। पुलिस को उसके पास से हथियार भी बरामद हुआ है।
बीते 1 दशक से रांची के आसपास रनिया, तोरपा और तपकरा में दहशत का पर्याय बने सुखराम गुड़िया की गिरफ्तारी से पीएलएफआई को तगड़ा झटका लगा है। पुलिस ने उसे तब गिरफ्तार किया जब वह तपकरा में एक पानी टंकी निर्माण कार्य की जगह पर आकर कर्मियों के साथ मारपीट कर रहा था। किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात उग्रवादी जीदन गुड़िया के राइट हेंड रहे सुखराम गुड़िया की गिरफ्तारी संगठन के लिए बहुत बड़ा झटका है। पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है।