L19 DESK : JPSC अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर छात्र लंबे समय से सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं. सरकार इन छात्रों की सुन नहीं रही है ऐसे में अब इन छात्रों ने विरोध का नया तरीका अपनाया है ताकि सरकार का ध्यान इन छात्रों की ओर जाए. छात्रों ने बीते 11 फरवरी को JPSC की शव यात्रा निकाली थी, जिसके बाद आज यानी 13 फरवरी को जेपीएससी गेट पर छात्र नेता सत्यनारायण शुक्ला के नेतृत्व में छात्रों ने पिंडदान और ब्रम्हभोज कर अपना विरोध दर्ज किया गया.
अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने के कारण परेशान छात्र अब नक्सली बनने तक की बात कर रहे हैं. विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि जेपीएससी पहली संस्था है, जहां अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होने के छह महीने बाद भी अब तक न तो नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और न ही कोई कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
आपको बता दें कि JPSC अध्यक्ष का पद बीते 22 अगस्त, 2024 से खाली है. पद खाली होने की वजह से जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के अलावा आधा दर्जन से ज्यादा परीक्षाएं बाधित हैं. लेकिन सरकार जेपीएससी के इस मुद्दे पर बिल्कुल मौन है.
छात्रों का कहना है कि उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है, सरकार कुछ सुनने को तैयार नहीं है. अगर, सरकार जल्द अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं करती है तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.