L19/DESK : झारखंड और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पलामू में शराब की लाखों रुपये का अवैध शराब पकड़ा है। शराब की तस्करी बिहार में की जानी थी। पुलिस ने मौके से तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। उधर उत्पाद विभाग की टीम ने दो करोड़ का स्पीरीट जब्त किया, जिससे इंटरस्टेट लिंक का खुलासा हुआ है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छतरपुर थाना क्षेत्र के इलाके में शनिवार को एक बड़ी शराब की खेप पहुंची है और उसे छुपाया गया है। शराब का यह खेप रविवार की रात बिहार के इलाके में जाने वाली थी।
सूचना के आधार पे पलामू के छतरपुर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर शराब की खेप को जब्त किया। छापेमारी में बिहार पुलिस की भी टीम शामिल थी छापेमारी में 345 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, शराब से भरा हुआ एक कंटेंनर और दो पिकअप को बरामद किया गया जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। अवैध शराब की यह खेप पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के चौखडा गांव के बरछाही टोला में लल्लू यादव के घर मे रखा गया था। पुलिस ने मौके से लल्लू यादव के भाई, बेटा और एक अन्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस की एक टीम सभी से पूछताछ कर रही है।
इसके अलावा कई मामलों में भी झारखंड और बिहार की पुलिस संयुक्त रूप से कई इलाकों में छापेमारी कर रही है। छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि छापेमारी में अवैध शराब को जब्त किया गया है, मामले में आगे की छानबीन की जा रही है। बरामद शराब और अन्य सामग्री का भी आकलन किया जा रहा है. साल 2021 में भी मौके से 500 गैलन अवैध स्पीरीट को जब्त किया गया था।