L19 DESK : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की नयी कार्यकारिणी को लेकर चुनाव शुरू हो गया है । करमटोली स्थित आइएमए भवन परिसर में सुबह से वोटिंग शुरू हो गयी है । 2023-25 के लिए आईएमए भवन में अध्यक्ष पद के लिए 2 उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला है । सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे । अध्यक्ष पद के लिए डॉ शंभू प्रसाद सिंह और डॉ शेखर चौधरी काजल के बीच मुकाबला हो रहा हैं।
निवर्तमान अध्यक्ष और पूर्व महासचिव पद पर रहे दोनों चिकित्सकों ने अपने कार्यकाल में काफी काम किया है। एसोसिएशन के 1600 सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । शाम 5 बजे वोटों की गिनती शुरु होगी । इधर रांची आईएमए के द्विवार्षिक चुनाव में उपाध्यक्ष के दो पदों पर डॉ अभिषेक रामधीन और डॉ जयशंकर निर्विरोध निर्वाचित किये गये हैं, जबकि सचिव के पद पर डॉ पंकज बोदरा और कोषाध्यक्ष के पद पर डॉ अमरेश कुमार का निर्वाचन निर्विरोध हुआ है।