L19 : पाकुड़ के अमड़ापाड़ा प्रखड के पहाड़िया नेता शिवचरण मालतो ने पहाड़िया समुदाय व स्थानीय लगो की हक के लिए हल्ला बोला । मालतो सैकड़ो की तादात में हुजूम लेकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। जहां सभी लोग हाथों में तख्तियां लेकर प्रखड कार्यालय के परिसर में हल्ला बोला ।
वही मालतो ने बताया कि बोरियो राबिका हत्याकांड को लेकर हेमंत सरकार से फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट गठन करने की मांग की थी । अबतक इसपर कोई कारवाई नहीं की गई और ना ही मामला फर्स्ट ट्रेक कोर्ट में गया ।
उन्होंने बताया कि अमड़ापाड़ा में बीजीआर और डीबीएल कोल कंपनी मनमानी कर रहें है । इसे बंद कर देना चाहिए । यदि प्रशासन की और से कारवाई नही की गई तो पहाड़िया समुदाय व स्थानीय लोग मिलकर दोनों कंपनियों की गतिविधियों को रोक देगी ।