L19 DESK : सुप्रीम कोर्ट ने वन रैंक वन पेंशन को लेकर सोमवार को केंद्र को एक अहम निर्देश भेजा है । कोर्ट ने पेंशनरों का सभी बकाया फरवरी 2024 तक देने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट के दिए आदेश के तहत केंद्र को 30 अप्रैल 2023 तक वन रैंक वन पेंशन योजना के माध्यम से योग्य पारिवारिक पेंशनरों और सशस्त्र बलों के वीरता विजेताओं को बकाया राशि देने को कहा है।
OROP के सभी पेंशनरों को मिलेगा बकाया
सुप्रीम कोर्ट ने इसी के साथ केंद्र को आदेश देते हुई कहा है कि 30 जून 2023 तक 70 वर्ष से अधिक के योग्य पेंशनरों को बकाया दे दिया जाए। शीर्ष न्यायालय ने शेष पात्र पेंशनरों को 30 अगस्त 2023, 30 नवंबर 2023 और 28 फरवरी 2024 समान किस्तों में या उससे पहले बकाया राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया है ।