L19/DESK : झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन द्वारा आगामी 23 जुलाई को मणिपुर में जातीय हिंसा को रोकने में असफल रही सरकार और हिंसा में पीड़ित लोगों के शांति के लिए राजधानी रांची में मानव शृंखला बनाया जाएगा। यह मानव शृंखला सुबह 10 बजे से 12 बजे तक रहेगी,जो सुजाता चौक से मेन रोड सर्जना चौक होते हुए डँगरा टोली चौक तक बनाई जाएगी। इस मानव शृंखला में राजधानी के ईसाई समुदाय के हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर निकलकर रोड किनारे कतारबद्ध खड़े होकर विरोध प्रदर्शित करेंगे।
बताते चलें कि बिगत दो-चार महीनों से देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर जातीय हिंसा से जल रहा है, आए दिन कोई ना कोई ऐसी बड़ी घटना घट रही है,जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। राज्य के दो सौ से भी ज्यादा धार्मिक पूजास्थल के साथ तोड़फोड़ किया गया है। लाखों लोग अपने घर-बार छोड़कर पलायन को मजबूर हो चुके हैं। राज्य सरकार किसी भी तरह से हिंसा को रोकने में असफल हो रही है। राज्य में पिछले दो महीने से कर्फ्यू लगा हुआ है, पूरा जीवन अस्तव्यस्त हो चुका है,लोग डर के साये में जी रहे हैं।