L19 DESK : अब विदेश की राजनीति में भी झारखंड का परचम लहराने वाला है. झारखंड के प्रशांत कुमार अब यूनाइटेड किंगडम की राजनीति में हिस्सा लेने वाले हैं. दरअसल, प्रशांत कुमार को यूके की कंजरवेटिव पार्टी ने 2025 के स्थानीय चुनावों में काउंसलर पद का उम्मीदवार घोषित किया है. वर्तमान में वह यूके में ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी झारखंड के अध्यक्ष हैं और India, UK और Europe के Entrepreneurs को एक साथ लाने का काम कर रहे हैं.
आपको बता दें कि प्रशांत ने अपनी पढ़ाई झारखंड के रामगढ़ जिले के घाटोटांड़ स्थित होली क्रॉस स्कूल से की है. टाटा ग्रुप में काम करने के बाद वह अब यूके में रहते हैं और सामाजिक और राजनीतिक रूप से सक्रिय हैं. प्रशांत बचपन से ही RSS, वनवासी कल्याण आश्रम और बाद में बीजेपी से भी जुड़े रहे. साल 2014 में उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव अभियान में छह महीने तक बड़ोदरा में BJP के लिए काम भी किया.