L19 DESK : राजधानी रांची में रूफ टॉप बार किस तरह से चलाया जाए ताकि आसपास रह रहे लोगों को परेशानी ना हो, इसके लिए रांची नगर निगम नियमावली बना रही है. नए नियमावली में इस बात पर खास ध्यान दिया जा रहा है कि ध्वनि प्रदूषण नहीं के बराबर हो. ताकि बार के अगल-बगल रहने वाले तथा निचले तल्ले में रहने वाले किसी भी लोगों को परेशानी ना हो. अब इसके लिए नगर निगम आम लोगों से सुझाव मांग रही है. लोग अगले 30 दिन तक अपना सुझाव दे सकते हैं.
रूफ टॉप के निर्माण में नहीं होगा लकड़ी का उपयोग
रांची नगर निगम जो नई नियमावली बना रही है इस पर यह प्रावधान लाया जा रहा है कि किसी भी भवन के छत का जो क्षेत्रफल है, उसके 30 प्रतिशत हिस्से में ही रूफ टॉप का निर्माण किया जा सकता है. इसके अलावा रूफ टॉप बार के निर्माण में लकड़ी नहीं बल्कि स्टील और अल्युमिनियम का उपयोग किया जा सकेगा.