L19 Desk : कल यानि शनिवार से डीवीसी सीटीपीएस एवं बीटीपीएस में राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह प्रारंभ हुई। इस दौरान सीटीपीएस के मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय ने हिंदी में अधिकारियों व कर्मियों को शपथ दिलायी। वहीं, मुख्य अभियंता परिचालन देवव्रत दास ने अंग्रेजी में शपथ ग्रहण कराया। इसके पहले दिन सभी अधिकारियों व कर्मियों ने अपने आप को सुरक्षा, स्वास्थ्य व पर्यावरण के बचाव को लेकर समर्पित रहने और नियमों, विनियमों कार्य विधियों के पालन हेतु हर हाल में प्रयत्नशील रहने की प्रतिज्ञा ली।
10 मार्च तक चलने वाले इस राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह में कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस अवसर पर मुख्य अभियंता पीके मिश्रा, उप मुख्य अभियंता केके सिंह, अजीत कुमार, राजीव ओझा, एसई संजय कुमार, डॉ पी कुमार, महादेव ठाकुर, सुजीत कुमार, अशोक चौबे, अक्षय कुमार समेत अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।
उधर, बीटीपीएस में मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रधान नंद किशोर चौधरी और मुख्य अभियंता एसएन प्रसाद ने इस अवसर पर डीवीसी के अधिकारियों, कर्मचारियों व ठेका मजदूरों को हिंदी व अंग्रेजी भाषा में शपथ ग्रहण कराया। वहीं, उदय आर्य ने संरक्षा का संचालन कार्यपालन किया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता शैलेश गुप्ता, एनएम मुरस्कर, आरके मधुप, राहुल सिंह, अखिलेंदु सिंह, शशि शेखर, जेके मुंडा, तिताबुर रहमान, संदीप भगत, समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।