L19/Ranchi. 5 मार्च को श्री रामनवमी मोहत्सव 2023-24 को धूमधाम एवं भव्य पारंपरिक तरीके से सफल बनाने के लिए श्री महावीर मंडल राँची की आम सभा माहेश्वरी धर्मशाला ,सेवा सदन के समीप( श्री दुर्गा मंदिर ट्रस्ट महावीर चौक राँची में उपलब्ध नही होने के कारण ) , राँची में श्री महावीर मंडल राँची के पूर्व अध्यक्ष श्री हीरालाल साहू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक की शुरुआत श्री राम वंदना से की गई ।बैठक का संचालन श्री महावीर मंडल राँची के पूर्व अध्यक्ष श्री राजीव रंजन मिश्रा ने की एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री रामधन बर्मन ने की ।
आम सभा में मुख्यरूप से , श्री महावीर मंडल राँची के पूर्व अध्यक्ष श्री विजय साहू श्री महावीर मंडल राँची महानगर अध्यक्ष श्री कुणाल अजमानी , श्री महावीर मंडल डोरंडा के अध्यक्ष श्री संजय पोद्दार , श्री महावीर मंडल हिनू के अध्यक्ष श्री मुन्ना अग्रवाल , हिन्दू जागरण मंच के सुजीत सिंह , श्री राम बानर सेना के अध्यक्ष श्री लंकेश सिंह , स्वागत समिति हरमू रोड के अध्यक्ष प्रेम वर्मा उपस्थित थे ।
नए कार्यकारिणी का हुआ गठन
आम सभा में सर्वसम्मति से 2023-24 के लिए नए कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसकी घोषणा श्री राजीव रंजन मिश्रा ने की ये इस प्रकार हैं
1. अध्यक्ष:- श्री अशोक पुरोहित
2. कार्यकारी अध्यक्ष :- श्री राज किशोर
3. वरीय उपाध्यक्ष :- श्री नकुल तिर्की
4. मंत्री :- श्री कैलाश केसरी
5. उपाध्यक्ष :- राहुल सिन्हा चंकी ,डॉ जीवधन प्रसाद , सुनील रंजन सहाय , रमेश सिंह , उपेंद्र रजक , सुनील कुमार साहू
6. सह मंत्री :- श्री प्रकाश चंद्र सिन्हा , अमरदीप साहू , पप्पू सिंह ,निशांत यादव , रणधीर रजक , प्रकाश साहू
7. कोषाध्यक्ष :- शशांक शर्मा
सभी पदाधिकारियों एवं अखाड़ाधारियों ने नई कार्यकारिणी का भव्य स्वागत माला पहनाकर ,चुनरी ओढ़ाकर एवं पट्टा देकर किया गया । सभी पदाधिकारियों ने श्री रामनवमी मोहत्सव 2023 को धूम धाम से मनाने एवं ऐतिहासिक शोभायात्रा निकालने का संकल्प लिया । सभा मे सभी नए घोषित पधादिकरियो को उपस्थित सदस्यो ने माला पहनाकर स्वागत किया एवं ढोल-नगाड़ा बजाते हुए श्री महावीर मंदिर में पूजा अर्चना की ।आम सभा के सदस्यों ने मोहत्सव 2023-24 को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया। बता दे की सैकड़ो अखाड़ाधारी एवं श्री महावीर मंडल राँची के सदस्य एवं पदाधिकारी आम सभा मे शामिल थे ।