L19/Ranchi : झारखंड स्वास्थ्य विभाग के अंतर्तगत आने वाले मल्टीपरपज हेल्थ वर्कर्स की ओर से सोमवार 24 अप्रैल से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की शुरुआत की जायेगी। एमपीडब्ल्यू स्वास्थ्य कर्मी अपनी मांगों को लेकर यह आंदोलन करेंगे। सरकार को सौंपे गये मांगपत्र में कहा गया है कि 22 मार्च को संगठन की ओर से विभिन्न मांगों को रखा गया था। मगर इसे लेकर कोई भी पहल नहीं की गयी। इस वजह से राज्यभर के एमपीडब्ल्यू स्वास्थ्य कर्मी आक्रोशित हैं। अब इस संबंध में चरणबद्ध आयोजन की शुरुआत की जायेगी।
कौन कौन से चरण में होंगे आंदोलन
- 24 व 25 अप्रैल को सभी एमपीडब्ल्यू कर्मी काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
- 26 व 27 अप्रैल को अपने शरीर पर मांगों के समर्थन में तख्ता लगाकर विरोध किया जायेगा।2
- इसके बाद 28 अप्रैल को 1 दिन का उपवास रखा जायेगा।
- 29 तारीख को जिलों के सिविल सर्जन को मांग पत्र सौंपा जायेगा।
- 2 मई को राज्य संघ मुख्यमंत्री से मिलकर मांगपत्र सौंपेंगे।