L19 Desk : राजमहल अंचल निरीक्षक का पदभार मोहम्मद फारूक को सौंप दिया गया है। काफ़ी मशक़्क़त करने के बाद आखिरकार मोहम्मद फारूक अंचल निरक्षक बन गये आपको बता दें। कि राजमहल अंचल में हल्का कर्मचारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग से लोगों में ये जानने की लालसा थी। की हल्का एक का कर्मचारी और अंचल निरीक्षक कौन बनेगा हल्का एक का कर्मचारी हैदर अली को बना दिया गया। वही अंचल निरक्षक का पदभार मोहम्मद फारूक को सौंप दिया गया आपको बता दें। कि एक साल पहले हैदर अली का ट्रांसफर राजमहल अंचल से बोरियों अंचल कर दिया गया था।
पुनः उनका ट्रांसफ़र राजमहल अंचल में एक साल के अंदर ही कर दिया गया है। लोग बहुत सारी बातें कर रहे थे। कि एक साल के भीतर ही आख़िर किसी कर्मचारी का ट्रांसफर पूणा उसी जगह पर क्यों हो गया ट्रान्सफर पोस्टिंग के लिए पैरवी की बात लोगों में चर्चा का विषय बना था। पर हैदर अली ने इन सभी बातों को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा कि मेरा ट्रांसफर वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर किया गया है। और मैंने किसी प्रकार की कोई भी पैरवी नहीं किया है ।
इसी के साथ अंचल निरक्षक के पद के लिए भी कर्मचारियों के बीच तनातनी देखने को मिली पर आखिरकार मोहम्मद फारूक को अंचल निरक्षक बना दिया गया आपको बता दें। कि एक साल पहले मोहम्मद फारुक की जगह पर ही हैदर अली को ट्रांसफर किया गया था। और राजमहल अंचल में हैदर अली हल्का एक के कर्मचारी और अंचल निरक्षक भी थे ।परंतु दोबारा हैदर अली को राजमहल अंचल में ट्रान्सफर होने के बाद लोग ये सोच रहे थे । की फिर से हैदर अली को हल्का एक के कर्मचारी के साथ साथ अंचल निरक्षक का भी पदभार दिया जाएगा पर अंत में हैदर अली को राजमहल हल्का एक का कर्मचारी तो बनाया गया पर अंचल निरक्षक नहीं बनाया गया जबकि मोहम्मद फारूक को अंचल निरक्षक बना दिया गया है।