L19 DESK : हेमंत कैबिनेट के सभी मंत्री एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में आज कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की होटवार स्थित मेधा डेयरी प्लांट का औचक निरीक्षण करने पहुंची. निरीक्षण करने पहुंची मंत्री ने डेयरी प्लांट के साथ-साथ कैटल फीड प्रोडक्शन और मेधा डेयरी के अंदर चल रहे प्लांटेशन का भी औचक निरीक्षण किया.
वहीं, मीडिया से बात करते हुए मंत्री शिल्पी ने कहा कि हमारी सरकार मेधा डेयरी और कैसे बेहतर हो इस पर काम करने के साथ-साथ किसानों की दूध बिचौलिए के हाथ लगे बल्कि सभी दूध मेधा तक सही दर में पहुंचे यह हमारा प्रयास है.
इसके लिए जो भी जरूरी कदम होंगे हम उठाने को तैयार हैं. ज्यादा से ज्यादा दूध कलेक्शन सेंटर बने, कई और जगहों पर मेधा प्लांट लगाने की योजना पर सरकार काम कर रही है.