L19 DESK : मंत्री बन्ना गुप्ता ने अश्लील वीडियो प्रकरण में अपनी प्रतिक्रिया दी है। वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए बन्ना गुप्ता ने इसे षड्यंत्र कहा है। उन्होंने वीडियो को एडिटेड और फेक बताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने की बात भी कही है। पश्चिमी जमशेदपुर से कांग्रेस पार्टी के विधायक और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने यह भी कहा कि जिन लोगों ने उन्हें फंसाने का प्रयास किया, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि रविवार देर शाम अश्लील वीडियो सामने आया जिसमें कथित रूप से मंत्री बन्ना गुप्ता नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में एक महिला भी आपत्तिजनक हालत में नजर आ रही है। गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी इस वीडियो को ट्वीटर पर शेयर किया है।
ट्वीट कर बताया षड्यंत्र
वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए बन्ना गुप्ता ने ट्वीट किया कि “सोशल मीडिया में मेरी छवि को धूमिल करने और राजनीतिक विद्वेष भावना के साथ कुछ प्रमुख राजनीतिक विरोधियों ने एक सोची समझी साजिश के तहत,एक फेक और एडिट वीडियो को जानबूझ कर वायरल किया है वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि फोटो शॉप या अन्य किसी एडिटिंग एप्प के माध्यम से यह कुकृत्य किया गया जिसके विरुद्ध मैंने FIR करवा दिया है, जल्द ही इस मामले में पुलिस जाँच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा, जिन लोगों ने इस फर्जी और एडिटेड वीडियो के माध्यम से मुझे फंसाने का कार्य किया है उन सभी के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाई करूंगा,सत्यमेव जयते!
मंत्रीपद से बर्खास्त करने की मांग
भारतीय जनता पार्टी ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से बन्ना गुप्ता की मंत्रीपद से बर्खास्तगी की मांग की है। निशिकांत दुबे, बाबूलाल मरांडी और दीपक प्रकाश ने कहा कि महिलाओं का अपमान करना। अश्लीलता और अनैतिक आचरण। यहीं कांग्रेस पार्टी की पहचान बन गई है।