L19/Ranchi : रांची के उपायुक्त रहे आइएएस छवि रंजन प्रवर्तन निदेशालय के तीसरे समन के बाद सोमवार को क्षेत्रीय कार्यालय पहुंच गये हैं। उनसे इडी के अधिकारी रांची में हुए सेना के कब्जेवाली भूमि की अवैध खरीद-बिक्री समेत अन्य मामलों पर पूछताछ करेगी। 13 अप्रैल को इडी की तरफ से छवि रंजन और उनके करिबियों के 21 ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी।
इस दौरान सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें बड़गाई अंचल के हल्का कर्मचारी भानू प्रताप, रिम्स के रेडियोग्राफर अफसर अली (अब निलंबित) समेत अपराधी मो सद्दाम, इम्तियाज अहमद, प्रदीप बाग्ची समेत अन्य शामिल थे। पहले 21 अप्रैल को सुबह 11 बज कर 30 मिनट पर छवि रंजन को बुलाया गया था। उन्होंने वकील से अर्जी दिलवायी की वे पैटरनिटी लीव पर हैं। फिर इसी दिन शाम को चार बजे उन्हें हाजिर होने का निर्देश दिया गया। फिर तीसरे समन में 24 अप्रैल को हाजिर होने का निर्देश दिया गया था।