L19/Jamshedpur : जमशेदपुर के सारंडा जिले में बुधवार को पहली बार पांच वाहनों से मेडिकल टीम पहुंची। जिसमें जिला स्वास्थ्य विभाग, डब्ल्यूएचओ, यूनीसेफ, एमपीडब्ल्यू व एएनएम की टीमें भी मौजूद थे। डॉ बलराम माझी के नेतृत्व में नक्सल प्रभावित बुंडू, हाकाहाटा व कदालसोकवा गांव में शिविर लगाया गया। डॉ माझी ने बताया कि तीनों गांवों में 50 ग्रामीण ऐसे मिले जो मलेरिया संक्रमित थे। लगभग 50 गर्भवती और 50 बच्चों का टीकाकरण कर दिया गया है।
200 से अधिक ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गयी। डॉ माझी ने बताया कि क्षेत्र के तीन उप स्वास्थ्य केंद्र में एमपीडब्ल्यू व एएनएम नियुक्त नहीं हैं। इससे ग्रामीणों को समुचित इलाज नहीं मिल रहा है। क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा बड़ी गंभीर समस्या है। उच्च अधिकारी को इस मामले की जानकारी देंगे साथ ही क्षेत्र के सब सेंटर पर एएनएम व एमपीडब्ल्यू को नियुक्त करने का आग्रह करेंगे। तीनों गांवों में चिकित्सकों की टीम देख मरीजों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों व ग्रामीणों में एक अलग प्रकार की खुशी देखने को मिली। तीनों गांवों के सैकड़ों ग्रामीण इलाज कराने पहुंचे। चिकित्सकों ने गर्भवती महिलाओं के साथ बीमार बच्चों की स्वास्थ्य की जांच कर जरूरी दवा दे दी गई। साथ में टीका से संबंधित कार्ड भी बनाया।