L19 DESK : धनबाद जिले के झरिया में एक हादसा टल गया है. दरअसल, एक स्कूल वैन में आग लग गई है, आग जब वैन में लगी तब उसमें कोई स्कूली बच्चे सवार नहीं थे. यह हादसा चौथाई कुली स्थित थाना मोड़ के पास की है. आपको बता दें कि जिस वैन में आग लगी है, वो कुछ देर पहले ही बच्चों को छोड़कर, वैन को मरम्मत के लिए दुकान में छोड़कर घर आया था, उसी दौरान वैन में आग लग गई.
वैन को मरम्मत के लिए छोड़कर गया था घर
वहीं, वैन में आग लगने की असली वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है लेकिन आशंका शॉर्ट सर्किट की जाहिर की जा रही है. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पहुंची और आग पर काबू पाया. मिली जानकारी के अनुसार वैन पूरी तरह जल गया है. ड्राइवर ने बताया कि वह सुबह 8 बजे डिनोबिली स्कूल में बच्चों को छोड़ने के बाद वैन को मरम्मत के लिए खड़ी कर घर चला गया था, जिसके बाद उसे आग लगने की सूचना मिली.