L19 DESK : मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए खुशखबरी है. मंईयां योजना की राशि अब महिलाओं के खाते में 8 मार्च से आने शुरू हो जाएंगे. इस बार उन महिलाओं को भी पैसे भेजे जाएंगे, जिनका बैंक खाता, आधार कार्ड से लिंक नहीं है.
मिली जानकारी के अनुसार 8 मार्च से जनवरी और फ़रवरी, दो महीने की राशि एक साथ दी जाने की बात कही गई है. वहीं, कुछ दिनों के बाद मार्च महीने का भी पैसा महिलाओं के खाते में भेज दिया जायेगा. दरअसल, मंईयां योजना की राशि पिछले दो महीने से लाभुकों के खाते में नहीं जा रही थी.
आपको बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए शर्त के अनुसार जो महिलाएं आवेदन कर रहे है उनका झारखंड का निवासी होना अनिवार्य है. साथ ही वोटर आईडी, राशन कार्ड, आधार से बैंक अकाउंट लिंक होना जरुरी है.