
L19/Ranchi : राजधानी रांची के नामकुम प्रखंड अंतर्गत गढके रामपुर गांव आदिवासी मूलवासी संघर्ष समिति के द्वारा आज एक बैठक रखी गई। इस बैठक में मूल रूप से रामपुर स्थित रिंग रोड चौक पर बिरसा मुंडा की आदमकद मूर्ति लगाने और आने वाले 9 जून भगवान बिरसा मुंडा की शहादत दिवस के अवसर पर पत्थलगड़ी करने को लेकर विचार विमर्श किया गया।

बताते चलें की आदिवासी मूलवासी संघर्ष समिति नामकुम राजधानी रांची के पूर्वी क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती है। जल, जंगल जमीन और आदिवासी मूलवासियों के अधिकार के लिए हमेशा आवाज बुलंद करते हैं। आज के बैठक में आदिवासी मूलवासी संघर्ष समिति नामकुम की ओर से संगठन में विभिन्न लोगों को पदों में नियुक्त किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से प्रकाश लकड़ा को अध्यक्ष, कार्यकारणी अध्यक्ष प्रदीप तिकी, सचिव नन्हे कच्छप, उपाध्यक्ष चामू बेग, रोजलीन तिकी टिफील सांगा, कोषाध्यक्ष प्रदीप लकड़ा एवं वाल्टर टोपो, सदस्य अनिल लकड़ा, उत्तम गोप, शान्ति लकड़ा,मदन टोपो,सोमरा स्वासी, मुकेश माहतो,रामू कच्छप,सवीर मुंडा,लेगो कच्छप,करमू मुंडा, सुशीला भूटकुमार को बताया गया है।
संरक्षक मंडली-आशा कच्छप प्रमुख नामकुम प्रखंड, रामावतार केरकेट्टा जिला परिषद सदस्य, बिपिन टोपो जिला परिषदसदस्य, लक्ष्मण लकड़ा ग्राम प्रधान, सुनील लकड़ा ग्राम प्रधान,मदन टुटी समाजसेवी, मरियम लकड़ा समाजसेवी,अमर माहतो समाजसेवी,माधो कच्छप विधायक प्रतिनिधि, लक्ष्मी कुमारी मुखिया सिदरौल पंचायत आदि शामिल हैं।
