L19 DESK : लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है, जहां गुस्साए ग्रामीणों ने उग्रवादियों की जमकर पिटाई कर दी है, जिसमें एक उग्रवादी की मौत हो गई. वहीं, 2 अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, चंदवा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में सोमवार की रात, उग्रवादी ईंट भट्ठे पर रंगदारी वसूलने पहुंचे थे. जब मजदूरों और संचालक ने इसका विरोध किया तो उग्रवादियों ने उनकी पिटाई और फायरिंग की. इसके बाद एक मोटरसाइकिल लेकर भागने लगे.
गुस्साए लोगों ने उग्रवादियों पर कर दिया हमला
दरअसल, उग्रवादियों द्वारा पिटाई किए जाने से गुस्साए मजदूरों और ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल से भाग रहे उग्रवादियों पर हमला कर दिया. ग्रामीणों की आक्रमकता को देखते हुए उग्रवादी डर गए और भागने लगे. लोगों ने दौड़ाकर उग्रवादियों को पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई में अभय नायक उग्रवादी ककी मौत हो गई और अन्य दो को पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके को घेर लिया है. दरअसल, जब पुलिस ने तीनों उग्रवादियों को हिरासत में लिया था तब अभय की हालत नाजुक थी, अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जिला बदर घोषित अपराधी था मृतक
आपको बता दें कि ग्रामीणों की पिटाई में जिस उग्रवादी की मौत हुई है वो पहले भी कई तरह के आपराधिक मामलों में संलिप्त था. इसके अलावा वह जिला बदर अपराधी भी घोषित था. कई बार जेल जा चुका था, बेल पर बाहर आने के बाद फिर से उग्रवादी संगठन से जुड़ जाता था. इसकी पुष्टि खुद लातेहार एसपी कुमार गौरव ने की है. वहीं, पकड़े गए दो उग्रवादियों से पूछताछ की जा रही है.