L19 Khunti : पीएलएफआई के 6 सदस्यों को खूंटी पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। वे सभी हथियार से लैस होकर किसी घटना को अंजाम देने और क्षेत्र में अपना दबदबा बनाने के लिए रनिया के खखसी टोली होते हुए बनई सदान टोली तरफ आ रहे थे। खूंटी पुलिस को जैसे ही सूचना मिली कि पीएलएफआई के नाम पर लेवी वसूलने के उद्देश्य से ब्लैक टाइगर नाम के नए संगठन के कमांडर अमन खान अपने दस्ते के तीन सदस्यों के साथ हथियार से लैस होकर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए बनई सदान टोली की तरफ आने वाला है, तो खूंटी एसपी के आदेश पर एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी तोरपा के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया।
उग्रवादियों में अमन खान, मोहम्मद उमर, शमीम मिया, वासिफ उददीन, गुरु प्रसाद महतो , सुनील कांडुलना शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से 315 बोर का एक देसी राइफल, 315 बोर का दो जिंदा कारतूस, 5।56 mm की 35 जिंदा गोली, पीएलएफआई संगठन का 17 प्रचार, पीएलएफआई के चार चंदा रसीद, नगद 10500, चार मोबाइल, दो मोटरसाइकिल और राइफल में मैगजीन रखने वाला एक पाउच बरामद किया है।