L19 DESK : राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने सभी एग्जामों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के द्वारा आयोग ने आवेदन प्रकाशित होने की संभावित तिथि के साथ-साथ परीक्षा की तारीख भी जारी कर दिया गया है। और उसमें संभावित रिजल्ट की तिथि के बारे में भी जानकारी दी गई है। JSSC के द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक झारखंड प्रयोगशाला सहायक कम्पटीशन एग्जाम जून के लास्ट सप्ताह में हो सकता है। इसी प्रकार स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक कम्पटीशन एग्जाम जुलाई के दूसरे सप्ताह में हो सकता है।
बता दें कि दोनों का नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया जा चुका है। ये दोनों ही परीक्षा CBT मोड में होगी। इसके अलावा डिप्लोमा स्तर संयुक्त कम्पटीशन एग्जाम अगस्त 2023 के पहले सप्ताह और सामान्य स्नातक संयुक्त कम्पटीशन एग्जाम यानी कि सीजीएल सितंबर के पहले सप्ताह में होगी। ये दोनों ही परीक्षा का आवेदन अगले माह प्रकाशित हो सकती है। उत्पाद सिपाही की लिखित परीक्षा नवंबर के प्रथम सप्ताह, और शारीरिक जांच परीक्षा जुलाई में होगी। यह परीक्षा ओएमआर बेस्ड होगी। नगर पालिका सेवा संवर्ग की परीक्षा सिंतबर के अंतिम सप्ताह में ली जायेगी। महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा मई के दूसरे सप्ताह में होने की संभावना है।