L19DESK : हॉकी इंडिया ने बहुप्रक्षित हॉकी इंडिया वार्षिक पुरस्कारों के लिए नामांकन की सूची जारी की है । इन सूची
में राज्य की दो मिहला खिलाड़ी संगीता कुमारी और सलीमा टेटे का नाम भी शामिल है। इनका नॉिमनेशन हॉकी इंडिया
असुंता लकड़ा अवॉड्स के लिए हुआ है । हॉकीइंडिया 5th एनुअल अवॉडस 2022 कैलेंडर वर्ष के लिए आयोिजत हो रहा है।
17 मार्च को अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है । हॉकी इंडिया असुंता लकड़ा अवॉर्ड फॉर अपकिमंग प्लेयर ऑफ द ईयर मिहला पुरस्कार जो U-21 खिलाड़ियों को मिलता है और साथ ही विजेता को 10 लाख रुपए नकद पुरस्कार के अलावा ट्रॉफी भी दी जाती है । इस कैटेगरी के अवॉर्ड की रेस में झारखंड की दो बेटियाँ संगीता कुमारी और सलीमा टेटे का नाम सबसे आगे चल रहा है।
इसे लेकर राज्य के खेल प्रेमियों और हॉकी झारखंड के पदािधकािरयों के साथ साथ खेल प्रेमियों ने खुशी जाहीर की है और दोनों खिलाड़ियों को बधाई भी दी है। बात दे की हॉकी के प्रति अपने योगदान के लिए और खेल की बेहतरी के लिए समर्पित रूप से काम करने के साथ-साथ हर साल अपने खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए हॉकी इंडिया हर साल वर्तमान के साथ-साथ आने वाले सबसे होनहार प्रतिभाशील खिलाड़ियों को चयिनत कर उन्हे पुरस्कार देती है ।