L19 DESK : गुजरात में दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग अपनी जिंदगी की जंग अंतत: हार गई. 9 साल की मासूम बच्ची की आज अस्पताल में मौत हो गई. आपको बता दें कि पीड़िता के पिता झारखंड से ही हैं और वो गुजरात के भरुच में मजदूरी करते हैं. वहीं नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी विजय कुमार भी झारखंड के डालटनगंज के विश्रामपुर थाना के लालगढ़ गांव का रहने वाला है. आरोपी पीड़िता के पिता के साथ एक कारखाना में काम करता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
सर्जरी के बाद भी नहीं बच पाई बच्ची की जान
दरअसल, पीड़िता पिछले 10 दिन से वड़ोदरा के एसएसजी अस्पताल में भर्ती थी, वहां उसका इलाज चल रहा था. डॉक्टरों ने जख्म को देखते हुए सर्जरी भी की थी. लेकिन दुष्कर्म के कारण उसके पेट और मुंह में गंभीर चोट थी और बच नहीं पाई.
मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने गुजरात जाकर की थी परिजनों से मुलाकात
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्र जारी करते हुए मामले में संज्ञान लिया. उन्होंने ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गुजरात भेजी, जिन्होंने पीड़ित के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें आर्थिक सहयोग दिया तथा गुजरात के मंत्री से मिल आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की बात कही थी.