L19 DESK : झारखंड में अगर आप एमबीए की पढ़ाई, किसी अच्छी जगह से करना चाहते हैं तो ये खबर बिल्कुल आपके लिए ही है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद ने अगले सत्र के लिए एमबीए की सीटें बढ़ा दी हैं. वहीं, सत्र 2025-26 के लिए नामांकन प्रकिया भी शुरू कर दी गई है. एमबीए में एडमिशन की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन दे सकते हैं. वहीं, आवेदन की अंतिम तारीख 31 जनवरी, 2025 है.
इन विभागों के अंतर्गत शुरु है आवेदन की प्रक्रिया
आपको बता दें कि आईआईटी(ISM) धनबाद के मैनेजमेंट स्टडीज व इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग विभाग के अंतर्गत एमबीए व एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 रखी गई है. वहीं, पर्सनल इंटरव्यू 20 से 23 फरवरी, 7 से 9 मार्च, 22 से 24 मार्च और 29 और 30 मार्च निर्धारित है. वहीं, अगले सत्र के लिए एमबीए कोर्स में सीटें भी बढ़ाई गई हैं.
सत्र 2025-26 के लिए 28 सीटें बढ़ी है
आपको बता दें कि आईआईटी धनबाद में अगले सत्र के लिए एमबीए में 28 सीटें बढ़ी हैं, अब एमबीए में 90 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया होगी. वहीं एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स में 30 सीटें हैं. एमबीए कोर्स में नामांकन के लिए रिजल्ट मई के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा. इसके लिए आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी, ईडब्लयूएस कैटेगरी के लिए 1600 रुपए और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी के लिए 800 रुपए निर्धारित है. आवेदन से संबंधित ज्यादा जानकारी संस्थान की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.