L19/W.Singhbhum : जील इंटरटेनमेंट एंड ब्लूमिंग आइकन्स एकेडमी की ओर से आयोजित मिस, मिसेज और मिस्टर 2023 प्रतियोगिता मे झारखंड की सागरिका पांडा ने मिसेज इंडिया 2023 के पीपुल्स च्वॉइस कैटेगरी का ख़िताब अपने नाम किया है।यह प्रतियोगिता 4 और 5 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के भिलाई आयोजित की गयी थी, जिसमें देशभर के 15 राज्यों से 52 से भी अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर ज्यूरी के रूप में टीवी सीरियल निर्माता प्रदीप पाली भी मौजूद रहे.
प्रतियोगिता में सागरिका पांडा को सेलिब्रेटिंग गेस्ट के तौर पर उपस्थित फिल्म स्टार सह मिस वर्ल्ड 2001 आदिति गोवित्रीकर ने मिसेज़ इंडिया 2023 पिपुल्स च्वॉइस का क्राउन पहनाया।
कौन हैं सागारिका पांडा?
सागारिका पांडा जमशेदपुर की रहने वाली एक बिज़नेस वुमन हैं। उन्होंने मिसेज इंडिया 2023 के पीपुल्स च्वॉइस कैटेगरी का खिताब जीतकर अपने परिवार का ही नहीं, बल्कि झारखंड का भी नाम रोशन किया है। इसका श्रेय वह अपने पति मनोज कर और परिजनों को देती हैं। झारखंड लौटने पर सरायकेला में एक निजी संस्था ने सागरिका का अभिनंदन भी किया।