L19 DESK : आजसू पार्टी के सुप्रीमो और राज्य के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने अपना कांके रोड स्थित सरकारी बंगला खाली कर दिया है. दरअसल, कांके रोड स्थित बंगला नंबर-5 में सुदेश महतो पिछले कई सालों से रह रहे थे. हालांकि, इस बार उन्हें बंगला खाली करने को लेकर दिसंबर 2024 में भवन निर्माण विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया, जिसके बाद अब उन्होंने बंगला खाली कर दिया है.
अब वहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रहेंगे
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर फिलहाल रेनोवेशन का काम चलेगा, ऐसे में सीएम अस्थायी तौर पर सुदेश महतो के सरकारी बंगले में रहेंगे. मिली जानकारी के अनुसार सुदेश महतो को बंगला खाली करने के लिए सरकार की तरफ से कई बार रिमाइंडर भेजा गया था. तब जाकर अब सुदेश महतो ने बंगला खाली किया है.
अब यहां रहेंगे सुदेश महतो
दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार कांके रोड स्थित सरकारी बंगला खाली करने के बाद अब सुदेश महतो बुकरू स्थित आदर्श नगर में रहेंगे.