L19 DESK : भारतीय महिला हॉकी टीम में झारखंड की पांच खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई है. जिसमें सलीमा टेटे, उनकी बहन महिमा टेटे, ब्यूटी डुंगडुंग और दीपिका सोरेंग के अलावा स्टैंडबाय के तौर पर अंजना डुंगडुंग को टीम में शामिल किया गया है. दरअसल, सभी खिलाड़ियों का चयन 26 अप्रैल से चार मई तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले हॉकी प्रतियोगिता के लिए किया गया है.
इस दौरे के लिए 26 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई, जिसमें झारखंड के पांच बेटियों का भी नाम शामिल है. वहीं, झारखंड की ही खिलाड़ी सलीमा टेटे को भारतीय महिला हॉकी टीम का कप्तान बनाया गया है. आपको बता दें कि सलीमा टेटे को इसी साल अर्जुना अवार्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है.