L19/Ranchi : आजसू पार्टी की ओर से कल यानि 13 अप्रैल को हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ राज्य के सभी 24 जिलों में न्याय मार्च निकाला जायेगा। इस दौरान सात सूत्री मांगों को लेकर आजसू के हजारों कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यालय की ओर कूच करेंगे।
इस सात सूत्री मांगों में खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति लागू करने, जातीय जनगणना एवं पिछड़ों को आबादी अनुसार आरक्षण सुनिश्चित करने, पूर्व में अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल जातियों को पुनः अनुसूचित जनजाति में शामिल करने, सरना धर्म कोड लागू करने, बेरोजगारों को रोज़गार देने, झारखंड के संसाधनों की लूट बंद करने तथा झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान देने की बात मुख्य रूप से शामिल है। इस दौरान रांची में बापू वाटिका, मोरहाबादी से पैदल मार्च कर आजसू कार्यकर्ता समाहरणालय में हल्ला बोल करेंगे।