L19/Ranchi : झारखंड बार एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के सभी बार संचालक ने सोमवार को रांची के उत्पाद भवन कांके रोड स्थित बार में हो रहे कोटा सिस्टम खत्म करने को लेकर बात उठायी गयी। इस दौरान उन्होंने उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान सरकारी घोषणा के बाद 6 महीने तक बार बंद था। इसे लेकर 2021-2022 का नुक्सान के लिए राहत भुगतान अब तक नहीं दिया गया है। इस वित्तीय वर्ष में लाईसेंस फीस में ऍडजस्ट करने की मांग रखी गई है।
इस पर विभाग के संयुक्त आयुक्त ने कहा कि पहले की ही तरह मिल रहे रीबेट के आधार पर इसे जारी रखा जायेगा। अन्यथा, अगली बार ऍडजस्टमेंट कर दिया जाएगा।
इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन कुमार, उपाध्यक्ष अर्पण यादव, गुरुचरण सिंह ,विजय कुमार, उमेश कुमार, सुबोध कुमार जयसवाल महासचिव, वीरेंद्र साहू कोषाध्यक्ष सहित राज्य के कई बार संचालक उपस्थित थे।