L19 DESK : 7 अप्रैल शुक्रवार की सुबह शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट पहुंचा । वहां से सीधा पार्थिव शरीर झारखंड विधानसभा ले जाया गया, जहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई । जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ तिरंगे में लपेटकर लाया गया।
झारखंड विधानसभा परिसर में दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देते विधानसभा अध्यक्ष श्री रवींद्र नाथ महतो
जगरनाथ महतो (टाइगर) को याद करके सभी शोकसंतप्त हो गए। विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, चंपई सोरेन, आलमगीर आलम, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक सरयू राय, विनोद सिंह, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, विधायक अनूप सिंह सहित कई विधायक और नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे ।
विधानसभा से जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर हरमू स्थित झामुमो के केंद्रीय कार्यालय में अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि के लिए लाया जाएगा । इसके बाद पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव बोकारो के चंद्रपुरा प्रखंड स्थित अलार्म गांव ले जाया जाएगा, जहां दोपहर 1:00 बजे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा । अंतिम यात्रा में सीएम हेमंत सोरेन भी उपस्थित रहेंगे । उनके पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू महतो उन्हें मुखाग्नि देंगे।