L19/Bokaro : बोकारो में भीषण गर्मी के बाद कुछ पलों के लिए शहर वासियों को ओले के साथ बरसे बारिश से राहत मिली है। दोपहर के बाद हुई बारिश में ओले भी बरसे, जिससे मौसम ठंडक भरा और खुशनुमा हो गया। इस कारण भरी गर्मी के बाद लोगों ने कुछ पल के लिए राहत की सांस ली है।
फिलहाल इस बारिश के बाद मौसम साफ हो गया है। हालांकि, यह बारिश बोकारो के अलावा झारखंड के अन्य जिलों में भी हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों के लिए मौसम के तापमान में कुछ गिरावट हो सकती है।
रिपोर्ट : नरेश कुमार