L19 DESK : झारखंड के उद्योगपति राम स्वरूप रुंगटा को झारखंड हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी है। झारखंड के रामगढ़ में अनिंदिता स्टील और झारखंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के नाम से इनका सरिया का फैक्टरी है. इनकी अग्रिम जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में जस्टिस गौतम चौधरी की अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद अदालत ने उन्हें अग्रिम जमानत की सुविधा प्रदान कर दी है।
याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता पांडेय नीरज राय ने कोर्ट में बहस की, वहीं प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से विशेष लोक अभियोजक अमित दास ने बहस की । प्रवर्तन निदेशालय के विशेष कोर्ट ने राम स्वरूप रूंगटा को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था । राम स्वरूप रुंगटा पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के शासन काल में विनोद सिन्हा एवं अन्य लोगों के साथ मिलकर मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है। इतना ही नहीं गलत तरीके से लौह अय़स्क का माइंस लिये जाने का आरोप भी इन पर लगा था