L19 DESK : लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र के हड़गड़वा गांव के पास उग्रवादियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला है. उग्रवादी संगठन PLFI ने ईंट भट्ठा और क्रशर को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग की है. उग्रवादियों द्वारा की गई फायरिंग में अलीम अंसारी नामक मजदूर को गोली लगी है. वहीं, मजदूर को प्राथमिक इलाज के बाद रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटनास्थल पर उग्रवादियों ने पर्चा छोड़कर इस घटना की जिम्मेदारी ली है.
पर्चा में क्या है लिखा हुआ?
इस घटना के दौरान उग्रवादियों के द्वारा मजदूरों से मोबाइल फोन ठीन लिए गए. वहीं, उग्रवादियों ने एक लिखित पर्चा भी छोड़ा है. पर्चा पीएलएफआई (PLFI) संगठन और सूर्या कुजूर के नाम से है. पर्चा में साफ लिखा गया है कि संगठन से संपर्क करने के बाद ही कोई काम किया जाए. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रणधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची और घायल मजदूर को अस्पताल भेजा गया. शुरुआती जांच में यह मामला लेवी से संबंधित लगता है.