L19 : भारतीय सेना में भर्ती की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है । भारतीय सेना ने अग्निवीर के जरिए होने वाली भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया है. इसके बारे में शनिवार को रांची में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है ।
भारतीय सेना ने JCOS/OR की भर्ती प्रक्रिया में कुछ बदलाओ की घोषणा की है । प्रथम चरण में सभी उम्मीदवार जिन्होंने JIA वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन एवं ऑनलाइन आवेदन कर चुके है । उन्हें अब ऑनलाइन कॉमन एन्ट्रन्स इग्ज़ैम से देना होगा ।
दूसरे फेज में shortlist किये गये उम्मीदवारों से जुड़े आर्मी रीक्रूट्मेंट ऑफिसेस (AROs) द्वारा तय किये गये स्थानों पर भर्ती रैली के लिये बुलाया जाएगा । जहां उनके फिज़िकल फिट्नेस टेस्ट और फिज़िकल मेजरमेंट टेस्ट लिया जाएगा । तीसरे और अंतिम फेज में चिन्हित अभ्यर्थी को रैली जगह पर मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ेगा ।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 मार्च से होना है
JIA वेबसाईट पर अनलाइन रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी से 15 मार्च 2023 तक खुला रहेगा । रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पहले जैसा ही है । तरह ही हैउम्मीदवार अपने आधार कार्ड या 10 वीं कक्षा के प्रमाण पत्र का प्रयोग करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । लगातार ऑटमैशन के द्वारा JIA वेबसाईट को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिये Digilocker से जोड़ा गया है ।
अनलाइन कॉमन एन्ट्रन्स इग्जाम (CEE) पूरे भारत में 176 जगहों पर लगाया जाएगा । उम्मीदवारों के पास पांच इग्जाम सेंटर चुनने का विकल्प होगा और उन्हें उनमें से ही कोई एक इग्जाम सेंटर अलोट दिया जाएगा ।
500 रुपए परीक्षा शुल्क
ऑनलाइन सीईई के लिये शुल्क 500 रू प्रति उम्मीदवार होगा । इग्ज़ैम फी का 50% सेना द्वारा वहन किया जायेगा । रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के अंत में कैडिटेस को पेमेंट पोर्टल की ओर सीधा जोड़ा जाएगा । उमीदवार को इंटेरनेट बैंकिंग UPI/ BHIM और सभी मुख्य बैंको के क्रेडिट और डेबिट कार्ड जैसे मास्टर कार्ड, वीजा और रुपए कार्ड का इस्तेमाल करके 250 रुपए बैंक द्वारा जारी अतिरिक्त शुल्क के साथ पेमेंट करना होगा ।
Candidates को यह सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिये अपने डेबिट कार्ड को ऐक्टिव कर लें । उमीदवार को तभी रेजिस्टर्ड माना जायेगा जब उसका भुगतान सफल हो जायेगा और इस स्टेज पर एक रोल नम्बर जेनरैट होगा, फिर रिक्ववाइरमेंट के शेष सभी स्टेज पर किया जाएगा ।