अनुबंधित पारा मेडिकल कर्मी की 40 दिन से चल रही हड़ताल शनिवार समाप्त हो गयी । अनुबंधित पारा मेडिकल कर्मियो ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से वार्ता करने के बाद अपने हड़ताल को समाप्त किया । स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से वार्ता लगभग तीन घंटे तक चली । वार्ता में बताया गया की पद सृजन के लिए तीन सदस्यीय कमेटी निर्णय लेगा और नियुक्ति में 40 प्रतिशत सीटें अनुबंधित पारा मेडिकल कर्मी को दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता वार्ता के बाद हड़ताली कर्मियों ने बन्ना गुप्ता ज़िंदाबाद के नारे लगाए गये।